Sunil Gavaskar predicts Rohit Sharma led Mumbai will be hard to beat in IPL 2021| Oneindia Sports

2021-03-30 117

Legendary India captain Sunil Gavaskar said Hardik Pandya returning to form with both the bat and the ball is welcome news not just for Mumbai Indians but also for the national team, especially in the lead up to the World Test Championship final. Rohit Sharma will look to become the first captain in the history of the T20 league to complete a hat-trick of title wins as Mumbai Indians are heading into the 14th season on the back of winning the titles in 2020 and 2019.

मुंबई इंडियंस पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम है. साथ ही दूसरी ऐसी टीम है. जिन्होंने टाईटल डिफेंड किया है. लगातार दो सीजन मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार ट्रॉफी जीती है. और ये एक रिकॉर्ड है. मुंबई इंडियंस की कामयाबी का राज उनकी बैलेंस टीम है. इस टीम से खेलने वाला हर खिलाड़ी चैंपियन होता है. साथ ही युवा ब्रिगेड पर मुंबई को बहुत भरोसा है. नए खिलाड़ियों को ये टीम मौका देती है. और एक अच्छी मैनेजमेंट की वजह से खिलाड़ी मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने लगता है. आप ये नहीं कह सकते हैं कि मुंबई में तगड़े खिलाड़ी हैं. इसी वजह से मुंबई खिताब जीतता है. अगर ऐसा होता तो आरसीबी के पास कई ट्रॉफियां होती.

#SunilGavaskar #Mumbai #IPL2021